Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने एचआरटीसी कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) जारी करने की घोषणा की है। यह बकाया राशि 31 मार्च 2026 तक चार किश्तों में दी जाएगी। इसके अलावा, कर्मचारियों के छह महीने से रुके हुए मेडिकल बिलों का भुगतान भी तुरंत होगा। यह फैसला गुरुवार को शिमला में एचआरटीसी निदेशक मंडल की 162वीं बैठक में लिया गया।
बैंकों के साथ नया समझौता
निगम ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए तीन प्रमुख बैंकों के साथ करार किया है। एचआरटीसी ने एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ एमओयू साइन किए। इससे कर्मचारियों को वेतन खातों के साथ बेहतर क्रेडिट स्कोर का लाभ मिलेगा। प्रबंधन ने टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोलने का भी निर्णय लिया। राज्य में अभी लगभग 6000 सीएससी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
घर बैठे बनेगा अब ‘हिम कार्ड’
यात्रियों की सुविधा के लिए मुकेश अग्निहोत्री ने ‘हिम बस पोर्टल’ का शुभारंभ किया। अब लोग ऑनलाइन माध्यम से अपना ‘हिम कार्ड’ बनवा सकेंगे। विभाग यह कार्ड डाक के जरिए सीधे आवेदकों के घर पहुंचाएगा। इस डिजिटल पहल से लोगों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
बस अड्डों की निगरानी होगी हाईटेक
परिवहन विभाग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए ‘एसेट मैनेजमेंट एप्लिकेशन’ लॉन्च किया है। यह ऐप बस अड्डों के संचालन और रख-रखाव की निगरानी करेगा। उप-मुख्यमंत्री ने बताया कि बस अड्डों पर 410 दुकानें किराए पर दी गई हैं। इससे निगम को हर महीने 45 लाख रुपये की आय होती है। बैठक में ठियोग और मंडी बस अड्डों पर पार्किंग और कॉम्प्लेक्स बनाने को भी मंजूरी मिली।
निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश
डिप्टी सीएम ने प्रदेश भर में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने थुनाग, हमीरपुर, बैजनाथ और फतेहपुर में बस अड्डों का काम तेज करने के निर्देश दिए। बद्दी में नए बस अड्डे की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव आर.डी. नजीम और प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।