शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: मंडी में बिजली की चोरी कर रहा था उपभोक्ता, विभाग ने ठोका 86,193 रुपये का जुर्माना

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बिजली चोरी का मामला सामने आया। रिवालसर उपमंडल के कोठी गैहरी में सरधवार पंचायत के घौड़ गांव में एक उपभोक्ता को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर 86,193 रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई कनिष्ठ अभियंता दीवान चंद और तकनीकी सहायक नितिन की देखरेख में हुई। विभाग ने साक्ष्य एकत्रित किए।

औचक निरीक्षण में पकड़ी गई चोरी

विद्युत विभाग को कोठी गैहरी क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद सहायक अभियंता चिंतन प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि एक उपभोक्ता ने मीटर से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया। साक्ष्य के आधार पर त्वरित कार्रवाई की गई और उपभोक्ता से जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह पहुंचे रामपुर, बाढ़ से जर्जर हुई सड़कों और पुलों का लिया जायजा

जुर्माना क्षति के आकलन पर आधारित

सहायक अभियंता चिंतन प्रकाश ने बताया कि 86,193 रुपये का जुर्माना बिजली चोरी से हुई क्षति के आकलन के आधार पर लगाया गया। टीम ने साक्ष्य उच्चाधिकारियों को सौंपे। उपभोक्ता ने मीटर के साथ छेड़छाड़ कर नियमों का उल्लंघन किया था। विभाग ने राशि तुरंत वसूल की। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके।

बिजली चोरी की शिकायत की अपील

चिंतन प्रकाश ने कहा कि बिजली चोरी गंभीर अपराध है। इससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ता है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिजली का उपयोग नियमों के अनुसार करें। अगर किसी को बिजली चोरी की जानकारी मिले, तो विभाग को सूचित करें। विभाग गोपनीयता बनाए रखता है और कठोर कार्रवाई करता है। नियमित निरीक्षण से ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh Assembly: पेपर लीक के लिए नया कानून, 5 साल की जेल और 10 लाख जुर्माना
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News