शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: सीएम सुक्खू का पारा सातवें आसमान पर, अफसरों को दी एक महीने की मोहलत

Share

Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना जिले में बढ़ते अपराध को लेकर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने ऊना के डीसी और एसपी को धर्मशाला तलब कर जमकर क्लास लगाई. सीएम ने अफसरों को हालात सुधारने के लिए सिर्फ एक महीने का अल्टीमेटम दिया है. Himachal Pradesh के ऊना में हाल ही में गोलीकांड और फिरौती की कई घटनाएं सामने आई हैं. सीएम ने साफ कहा कि अपराधियों पर तुरंत लगाम लगनी चाहिए.

अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी

मुख्यमंत्री ने बुधवार को डीसी जतिन लाल और एसपी अमित यादव को अपने पास बुलाया. उन्होंने दोनों अधिकारियों की मौजूदा कार्यशैली पर गहरा असंतोष जताया. सीएम ने निर्देश दिया कि एक महीने के भीतर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. उन्हें एक महीने बाद कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट सौंपने का आदेश मिला है. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बीच सीएम का यह कड़ा एक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें:  सोलन स्कूल कांड: अध्यापिका पर नशा करके पढ़ाने आने के आरोप, वायरल वीडियो में दिखी शराब की बोतल

खनन और चिट्टा माफिया पर शिकंजा

ऊना में हालिया गोलीबारी और रंगदारी की घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इन वारदातों के तार अवैध खनन और नशा तस्करों से जुड़े बताए जा रहे हैं. Himachal Pradesh सरकार अब इन माफिया गिरोहों को बख्शने के मूड में नहीं है. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. प्रशासन को आपराधिक तत्वों की लिस्ट तैयार करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें:  सीमेंट की कीमत: केंद्र ने जीएसटी घटाई, लेकिन हिमाचल सरकार ने बढ़ाया अतिरिक्त टैक्स; राकेश जमवाल

नेताओं के बीच जुबानी जंग

जिले में बिगड़ते हालात पर अब राजनीति भी गरमा गई है. पूर्व विधायक सतपाल रायजादा और मौजूदा विधायक सतपाल सत्ती के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. वहीं, सीएम सुक्खू ने बताया कि नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए 1 दिसंबर को धर्मशाला में वॉकथॉन का आयोजन होगा. पुलिस प्रशासन पर अब परिणाम देने का भारी दबाव है.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News