Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का अलग अंदाज देखने को मिला। वे गुरुवार सुबह धर्मशाला के कचहरी बाजार में सैर पर निकले। इस दौरान सीएम ने सुरक्षा घेरा छोड़कर आम लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने वहां मौजूद एक सब्जी बेचने वाली बेटी से भी काफी देर तक बातचीत की।
सब्जी विक्रेता से मिला था योजना का विचार
मुख्यमंत्री ने कचहरी बाजार में उसी सब्जी विक्रेता बेटी से मुलाकात की, जिससे वे पिछले साल मिले थे। पुरानी मुलाकात के बाद ही सीएम ने बजट में छोटे दुकानदारों के लिए ऋण माफी योजना लागू की थी। सुक्खू ने कचहरी चौक पर बनी वर्षा शालिका में बैठी महिलाओं और राहगीरों से भी बात की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी।
तीन साल के काम का लिया फीडबैक
शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम सुक्खू अक्सर सुबह की सैर पर निकलते हैं। इस दौरान वे बिना किसी बड़े तामझाम के आम आदमी की तरह लोगों से मिलते हैं। गुरुवार को उन्होंने अपनी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर जनता से फीडबैक भी लिया। मुख्यमंत्री की इस सादगी और सीधे जुड़ाव की हिमाचल प्रदेश में काफी चर्चा हो रही है।
