शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: नशे के खिलाफ सड़क पर उतरे सीएम सुक्खू, हज़ारों लोगों ने ली शपथ

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार ने अब आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में ‘चिट्टा’ विरोधी अभियान के तहत एक मेगा वॉकथॉन का नेतृत्व किया। मुख्यमंत्री ने बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान से इस विशाल रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। सीएम सुक्खू ने वहां मौजूद सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त हिमाचल प्रदेश बनाने की शपथ दिलाई।

सीएम की अगुवाई में पैदल मार्च

यह वॉकथॉन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्कूल से शुरू होकर पूरे शहर से गुजरी। रैली नादौन चौक, गांधी चौक और मुख्य बाजार होते हुए आगे बढ़ी। इसके बाद भोटा चौक और हथली खड्ड पुल पार करते हुए दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में समाप्त हुई। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने समापन स्थल पर प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य युवाओं को जानलेवा नशे से बचाना है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल न्यूज: देहरा में विधायक कमलेश ठाकुर ने बांटी लाखों की सौगातें, कहा- नशे के बारे 112 पर दें सूचना

पुलिस बैंड ने बांधा समां

वॉकथॉन शुरू होने से पहले पुलिस के मशहूर आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ ने शानदार प्रस्तुति दी। कलाकारों ने अपने संगीत से प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। रैली के कारण हमीरपुर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। शहर के भीतर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। ट्रैफिक को अणु, पक्का भरो और मट्टनसिद्ध से बाईपास की ओर मोड़ा गया। हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News