Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शिमला के रिज मैदान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम सुक्खू ने वाजपेयी को देश का महान नेता बताया और उनके हिमाचल से विशेष लगाव को याद किया।
‘अटल जी में थी विरोधियों को भी साथ लेकर चलने की क्षमता’
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक उत्कृष्ट वक्ता और सरल व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कहा, “विचारधारा अलग होने के बावजूद वे राष्ट्रीय हितों पर सभी को साथ लेकर चलते थे। राजीव गांधी सरकार ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत का प्रतिनिधित्व करने भेजा था। यह हमारे लोकतंत्र की परिपक्वता को दिखाता है।”
हिमाचल के कुल्लू में था वाजपेयी का निवास
सीएम सुक्खू ने बताया कि वाजपेयी का हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव था। कुल्लू जिले के प्रीणी में उनका एक निवास स्थान था। वे अक्सर हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते थे। इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा, शिमला महापौर सुरेंद्र चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने कहा- ‘वाजपेयी ने की मूल्यों की राजनीति’
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “अटल जी ने मूल्यों की राजनीति की। वे एक उदार नेता थे जिनका सभी दलों के नेता सम्मान करते थे। आज हम सभी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उन्हें याद कर रहे हैं।”
वाजपेयी को 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। उनकी सरलता और राष्ट्रहित में लिए गए निर्णयों के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा।
