शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: आज हिमाचल के आसमान में दिखेगा चिनूक हेलिकॉप्टर, जानें कहा पहुंचाएगा मशीनरी

Share

Kullu News: कुल्लू और मनाली के बीच बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से खोलने के लिए वायु सेना ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। शुक्रवार को वायु सेना के भारी भरकम चिनूक हेलिकॉप्टर ने मरम्मत के लिए जरूरी भारी मशीनरी को बिंदू ढांक क्षेत्र में पहुंचाया। मौसम साफ होने का इंतजार करने के बाद इस मिशन को अंजाम दिया गया। इस ऑपरेशन के जरिए कुल छह सॉर्टियां की गईं।

एनएचएआई ने मांगी थी वायु सेना से मदद

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भूस्खलन से हुई क्षति के बाद वायु सेना से मदद मांगी थी। भुंतर में पहले से मौजूद मशीनों को हेलिकॉप्टर के जरिए दुर्गम इलाके में पहुंचाया गया। इन मशीनों के पहुंचने के बाद अब राजमार्ग की मरम्मत का काम तेजी से शुरू हो सकेगा। इससे यातायात व्यवस्था को बहाल करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: 235 टीजीटी और प्रवक्ता बने हेडमास्टर, सरकार ने जारी किए सख्त निर्देश

18 स्थानों पर हुई है भारी क्षति

कुल्लू से मनाली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल 18 स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। इनमें से केवल दो साइटों की मरम्मत ही हो पाई थी, लेकिन बाद में फिर भूस्खलन हो गया। पूरे क्षेत्र में सड़कों को बहाल करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। मशीनरी पहुंचने से अब काम में गति आने की उम्मीद है।

सेब के ट्रकों को मिला रास्ता

बुधवार रात करीब दो बजे मंडी जाने वाले सेब के ट्रकों के लिए रास्ता खोला गया। इसके बाद कुल्लू घाटी से बड़ी संख्या में फंसे हुए सेब के ट्रक वहां से निकल पाए। इसकी सूचना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भी दी गई। सेब की ढुलाई शुरू होने से किसानों को राहत मिली है।

यह भी पढ़ें:  Congress: हिमाचल कांग्रेस जल्द जारी करेगी जिला अध्यक्षों की सूची, सीएम सुक्खू भी पहुंचे दिल्ली

टास्क फोर्स कमेटी का गठन

हिमाचल प्रदेश में एनएचएआई के कार्यों और सरकार के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री कर रहे हैं। कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, राजस्व, जल शक्ति और परिवहन जैसे विभागों के अधिकारी शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग के सचिव को संयोजक बनाया गया है।

हर तीन महीने में होगी बैठक

इस टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हर तीन महीने में नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्यों में तालमेल बढ़ाना है। सचिव ऊर्जा और एमडी बिजली बोर्ड जैसे अन्य अधिकारी भी इस कमेटी का हिस्सा हैं। इस कदम से परियोजनाओं में तेजी आने की उम्मीद है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News