Himachal News: हिमाचल प्रदेश में टीजीटी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें परीक्षा केंद्र खोजने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। राज्य चयन आयोग ने इस बार परीक्षा केंद्रों की जीपीएस (GPS) लोकेशन जारी की है। यह जानकारी एडमिट कार्ड, एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजी गई है। आयोग के इस कदम से हिमाचल प्रदेश के हजारों अभ्यर्थियों का समय बचेगा।
तीन दिन चलेंगी परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग टीजीटी मेडिकल के 169 पदों के लिए यह परीक्षा ले रहा है। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) तीन दिनों तक चलेगा। परीक्षा 15, 16 और 17 दिसंबर को कुल सात शिफ्टों में होगी। आयोग ने इसके लिए 12,866 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए हैं। इसमें 11,368 महिलाएं शामिल हैं। इस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों की हिस्सेदारी 88 फीसदी है।
इन जिलों में नहीं बने परीक्षा केंद्र
आयोग ने हिमाचल प्रदेश के 14 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं। हालांकि, चंबा, सिरमौर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कोई केंद्र नहीं है। इन जिलों के अभ्यर्थियों को पड़ोसी जिलों में परीक्षा देनी होगी। चंबा वालों को कांगड़ा और सिरमौर वालों को सोलन जाना होगा। वहीं, किन्नौर के लिए शिमला और लाहौल-स्पीति के लिए कुल्लू में केंद्र तय किए गए हैं।
दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने अभ्यर्थियों को समय का पालन करने को कहा है। उन्होंने बताया कि जीपीएस लोकेशन का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सुविधा बढ़ाना है। सभी को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। इससे हिमाचल प्रदेश में परीक्षा का आयोजन बिना किसी बाधा के पूरा हो सकेगा।
