Karsog News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग उपमंडल में शिक्षा व्यवस्था की चौंकाने वाली स्थिति सामने आई है। राजकीय केंद्रीय स्कूल जबैहल के 36 विद्यार्थी खुले आसमान के नीचे तिरपाल के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूल भवन का निर्माण कार्य दिसंबर 2024 से ठप पड़ा हुआ है।
निर्माण कार्य में आई रुकावट
स्कूल भवन निर्माण के लिए 9.45 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी। भवन लेंटर लेवल तक तैयार हो चुका था। कार्य को सेल्फ में डाल दिया गया है और एस्टीमेट शिक्षा विभाग को भेजा जा चुका है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
बरसात में बढ़ती है मुश्किलें
बरसात के दिनों में बच्चों को तिरपाल के नीचे बैठना पड़ता है। स्कूल का कीमती सामान और डेस्क भीगकर खराब हो रहे हैं। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वे सुरक्षित माहौल में शिक्षा की मांग कर रहे हैं।
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
बीईओ करसोग ने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। इसे उच्च अधिकारियों को भेजा जा चुका है। शिक्षा उपनिदेशक (एलिमेंट्री) मंडी ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अभी तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों ने उठाई आवाज
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तम चंद ने त्वरित कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी समस्या के शीघ्र समाधान की अपील की है। वे चाहते हैं कि बच्चे सुरक्षित माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें।
