शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: पॉक्सो एक्ट में फंसे BJP विधायक हंसराज थाने तलब, पुलिस ने ढाई घंटे की पूछताछ; नए साक्ष्य भी मिले

Share

Himachal News: चुराह से भाजपा विधायक हंसराज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने सोमवार को उनसे फिर पूछताछ की। महिला पुलिस थाना चंबा में जांच अधिकारियों ने विधायक से लंबी बातचीत की। पुलिस को इस हाई-प्रोफाइल मामले में कुछ नए साक्ष्य मिले हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस अब इन सबूतों की सच्चाई परखने में जुटी है।

ढाई घंटे तक हुए सवाल-जवाब

पुलिस ने विधायक हंसराज को सोमवार को थाने में तलब किया था। वहां उनसे करीब ढाई घंटे तक गहन पूछताछ की गई। जांच टीम मामले से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है। एएसपी हितेश लखनपाल ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस साक्ष्यों के आधार पर ही विधायक से सवाल कर रही है। इससे पहले 13 और 15 नवंबर को भी उनसे पूछताछ हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:  चोरी: हमीरपुर में चोरों ने महिला पटवारी के बंद मकान में लगाई सेंध, नकदी व नकली गहने गायब

सोशल मीडिया पर लगाए थे आरोप

यह मामला तब सामने आया जब एक युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सनसनी फैला दी। पीड़ित युवती ने विधायक पर दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद कोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप किया। कोर्ट के आदेश पर ही पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। हिमाचल प्रदेश के इस सियासी मामले में पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

पहले बयानों से पलट गई थी युवती

पीड़िता ने करीब एक साल पहले भी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे। तब उसने अश्लील चैट और परिवार को जान से मारने की धमकी की बात कही थी। लेकिन बाद में वह कोर्ट में अपने बयानों से पलट गई थी। उसने उस समय अपने आरोप वापस ले लिए थे। अब नए सिरे से दर्ज मामले में पुलिस 19 नवंबर को तीसरी बार विधायक से मुखातिब हुई।

यह भी पढ़ें:  जयपुर: नीरजा मोदी स्कूल में 9 वर्षीया छात्रा की संदिग्ध मौत, बुलीइंग के लगे आरोप; जानें पूरा मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News