शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल प्रदेश: विधानसभा सत्र से पहले भाजपा का हल्ला बोल, जॉब ट्रेनी पॉलिसी पर सरकार को घेरा

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले भाजपा विधायकों ने परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने राज्य सरकार की नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी के खिलाफ मोर्चा खोला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विधायकों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

तख्तियां लेकर विधायकों का प्रदर्शन

सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे। इन तख्तियों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ नारे लिखे थे। जयराम ठाकुर की अगुवाई में विपक्ष ने सुक्खू सरकार को घेरने की कोशिश की। विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के हितों की अनदेखी कर रही है। प्रदर्शन के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

यह भी पढ़ें:  Flash Flood Chaos: हिमाचल में फ्लैश फ्लड को वजह से हो रही भारी तबाही, 400 सड़कें बंद; जानें ताजा हालात

नियमित नौकरी न देने पर सवाल

विपक्ष का कहना है कि सरकार नियमित नौकरी देने से बच रही है। भाजपा के मुताबिक, युवाओं को सीधे भर्ती करने के बजाय दो साल के लिए ट्रेनी के रूप में रखना धोखा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह पॉलिसी शिक्षित बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। विपक्ष ने मांग की है कि इस विवादित पॉलिसी को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News