शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal Pradesh: विधानसभा में भाजपा का हल्ला बोल, धारा 118 पर सरकार को घेरा

Share

Himachal News: Himachal Pradesh विधानसभा परिसर में आज सियासी पारा चढ़ गया। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने सरकार पर प्रदेश के हितों से समझौता करने का गंभीर आरोप लगाया। विधायकों ने धारा 118 के मुद्दे पर नारेबाजी की।

जश्न नहीं, राहत की मांग

भाजपा विधायकों ने अपोजीशन लाउंज से विधानसभा गेट तक मार्च निकाला। उनके हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां थीं। विधायकों ने ‘झूठ के मास्टर, सरकारी डिजास्टर’ के नारे लगाए। उन्होंने सरकार से जश्न बंद कर राहत का प्रबंध करने की मांग की। विपक्ष ने Himachal Pradesh सरकार की नीतियों की आलोचना की।

यह भी पढ़ें:  श्रीखंड यात्रा: हिमाचल में पवित्र यात्रा के दौरान रमेश कुमार की मौत, परिजनों ने यात्रा व्यवस्था पर उठाए सवाल

हिमाचल फॉर सेल के नारे

प्रदर्शन के दौरान ‘धारा 118 का खेल है, हिमाचल फॉर सेल है’ के नारे गूंजे। विधायकों ने तीन साल की सरकारी नीतियों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने सरकार के फैसलों को प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। विपक्ष ने स्पष्ट किया कि वे जनहित के मुद्दों पर चुप नहीं बैठेंगे।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News