Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एसएमसी के तहत कार्यरत शिक्षकों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को पत्र भेजकर 1427 पदों को भरने के लिए एलडीआर परीक्षा आयोजित करने को कहा है।
सरकार ने एसएमसी शिक्षकों को विभाग में मर्ज करने के लिए पांच प्रतिशत सीमित प्रत्यक्ष भर्ती कोटा तय किया है। यह परीक्षा तीन श्रेणियों के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाएगी। इनमें जेबीटी, सीएंडवी और टीजीटी आर्ट्स के पद शामिल हैं।
तीन श्रेणियों में होगी भर्ती
जेबीटी के 62 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी। सीएंडवी श्रेणी के 877 पद भरे जाएंगे। टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल और नॉन मेडिकल के 488 पदों के लिए परीक्षा होगी। पांच प्रतिशत यह कोटा बैचवाइज आधार की रिक्तियों के आधार पर दिया गया है।
पूर्व के आदेश में केवल 143 पदों पर ही भर्ती के लिए एलडीआर परीक्षा हो रही थी। शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद प्रक्रिया को रोका गया और दोबारा प्रोसेस शुरू किया गया। अब 1427 पद भरे जाएंगे।
शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में बनी कमेटी
एसएमसी आधार पर कार्यरत यह शिक्षक 15 वर्ष और इससे अधिक समय से स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं। मौजूदा सरकार ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी बनाई। इस सब कमेटी ने ही एलडीआर कोटे का नया विकल्प निकाला था।
इसके तहत यह प्रक्रिया अब शुरू की जा रही है। कुल 2400 के करीब एसएमसी शिक्षक हैं। ये प्रवक्ता, डीपीई और अन्य श्रेणियों पर हैं। इनके भर्ती एवं पदोन्नति नियम में बदलाव की प्रक्रिया जारी है।
जॉब ट्रेनी के रूप में मिलेगी नियुक्ति
एलडीआर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षा निदेशालय इनके नियुक्ति आदेश नए सिरे से जारी करेगा। जॉब ट्रेनी आधार पर इन्हें नियुक्ति दी जाएगी। भर्ती केवल ऐसे एसएमसी शिक्षकों के लिए होगी जिनकी नियुक्ति 17 जुलाई 2012 के आधार पर की गई है।
कम से कम पांच साल सेवा पूरी करने वाले शिक्षक ही इस परीक्षा में बैठ सकेंगे। चयन स्क्रीनिंग टेस्ट या ओएमआर टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
परीक्षा के लिए योग्यता मानदंड
परीक्षा में सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक लेने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक आवश्यक होंगे। स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और विशेष रूप से सक्षम अभ्यर्थियों को भी 40 प्रतिशत अंक चाहिए।
इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार अयोग्य घोषित किए जाएंगे। उन्हें आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षा में फेल होने वाले उम्मीदवार दोबारा चयन परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे।
जिलेवार पदों का विवरण
जेबीटी के कुल 62 पद भरे जा रहे हैं। इसमें चंबा में 44 और सिरमौर में 18 पद शामिल हैं। जेबीटी का जिला कैडर होता है। सीएंडवी श्रेणी में टीजीटी हिंदी के 343 पद हैं। टीजीटी संस्कृत के 283 पद शामिल हैं।
कला अध्यापक के 251 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा टीजीटी के 488 पद शामिल हैं। यह भर्ती प्रक्रिया लंबे समय से लंबित शिक्षकों की समस्या का समाधान करेगी। शिक्षकों को नियमित करने की यह एक बड़ी पहल है।
