Shimla News: Himachal Pradesh सरकार ने एचआरटीसी (HRTC) के हजारों कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। निगम के करीब 12 हजार कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ते (DA) का एरियर मिलेगा। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने 31 मार्च तक 3 फीसदी डीए का बकाया चुकाने के आदेश दिए हैं। यह भुगतान चार किस्तों में किया जाएगा। इसके साथ ही कर्मचारियों और पेंशनरों के लटके हुए मेडिकल बिलों का भुगतान भी जल्द होगा।
हिम बस पोर्टल की हुई शुरुआत
परिवहन विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल कदम उठाए हैं। Himachal Pradesh के लोग अब लोक मित्र केंद्रों के जरिए बसों की टिकट बुक करवा सकेंगे। बोर्ड की बैठक में ‘हिम बस पोर्टल’ का भी शुभारंभ किया गया। इस पोर्टल की मदद से यात्री अब अपना ‘हिम कार्ड’ ऑनलाइन बनवा सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए राज्य में एक कॉमन सर्विस सेंटर भी स्थापित होगा। फिलहाल प्रदेश में करीब 6000 ऐसे सेंटर काम कर रहे हैं।
बैंकों के साथ हुआ महत्वपूर्ण समझौता
एचआरटीसी ने कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए बड़े बैंकों से हाथ मिलाया है। निगम ने एक्सिस बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। इससे कर्मचारियों को वेतन खातों के साथ बेहतर क्रेडिट स्कोर की सुविधा मिलेगी। Himachal Pradesh सरकार का यह कदम कर्मचारियों को वित्तीय सुरक्षा देने की दिशा में अहम है।
बस अड्डों की निगरानी होगी हाईटेक
उप मुख्यमंत्री ने ‘एसेट मैनेजमेंट एप्लीकेशन’ का भी लॉन्च किया है। यह एप बस अड्डों के रखरखाव और संचालन में पारदर्शिता लाएगा। बैठक में ठियोग बाजार में शॉपिंग और पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला हुआ। इसके अलावा मंडी बस अड्डे में भी मल्टीपर्पज हॉल और पार्किंग का निर्माण होगा। सरकार ने थुनाग, हमीरपुर और बैजनाथ समेत कई जगहों पर निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को फिर होगी बैठक
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (बीओडी) की अगली बैठक शुक्रवार को भी जारी रहेगी। इस बैठक में लग्गेज पॉलिसी और पीस मील वर्कर की मांगों पर चर्चा होगी। साथ ही डीजल बसों की खरीद और चालकों-परिचालकों की भर्ती जैसे मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा। Himachal Pradesh परिवहन निगम अपनी सेवाओं को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।