शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: ब्यास ने मनाली से मंडी तक मचाई तबाही, फोरलेन हाइवे बहा; सैकड़ों पर्यटक फंसे

Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया है। मंगलवार सुबह मनाली शहर भी इसकी चपेट में आ गया। धुंधी और अंजचनी महादेव क्षेत्र में पानी आने से ब्यास नदी में भयानक बाढ़ आ गई। इससे सैकड़ों होटल और इमारतें खतरे में पड़ गई हैं।

ब्यास नदी का कहर, हाईवे बहा

ब्यास नदी का पानी उफान पर है। नदी के तेज बहाव ने मनाली के फोरलेन हाईवे के एक बड़े हिस्से को पूरी तरह बहा दिया। इससे मनाली का बाकी इलाकों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। शहर में हजारों की संख्या में पर्यटक फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: शहीद पायलट के घर पहुंचे सीएम सुक्खू, परिवार से मिलकर हुए भावुक

प्रसिद्ध रेस्टोरेंट बहा

बाढ़ के पानी ने मनाली के बाहंग इलाके में स्थित मशहूर ‘शेर-ए-पंजाब’ रेस्टोरेंट को पूरी तरह से बहा दिया। अब केवल उसका मुख्य द्वार ही बचा है। रेस्टोरेंट के साथ लगी चार अन्य दुकानें भी पानी में बह गईं। प्रशासन नदी किनारे के होटलों को खाली करवा रहा है।

लाहौल-स्पीति में बर्फबारी

लाहौल-स्पीति जिले में भारी बर्फबारी हो रही है। इससे शिंकुला और बारालाचा दर्रे बंद हो गए हैं। दर्रों पर एक फीट से अधिक बर्फ जम गई है। सैकड़ों पर्यटक इन इलाकों में भी फंसे हुए हैं। बचाव दल उन्हें निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सीट न मिलने पर गुस्से में हरियाणा के युवकों ने वोल्वो बस के शीशे तोड़े दिया
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News