शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: बस में खुले हथियार ले जा रहे पुलिस जवान ने कंडक्टर से की तू-तू-मैं-मैं, जानें फिर क्या हुआ

Share

Himachal News: हमीरपुर से शिमला जा रही एचआरटीसी बस में एक पुलिस जवान द्वारा खुले हथियार ले जाने को लेकर विवाद हुआ। कंडक्टर के हथियार को ढकने के आग्रह पर जवान ने नाराजगी जताई। इसके बाद बस को बिलासपुर में रोकना पड़ा। घटना के कारण यात्रियों को काफी देर की परेशानी झेलनी पड़ी।

कमांडो ट्रेनिंग के बाद लौट रहा था जवान

पुलिस जवान हेमंत नेगी किन्नौर से संबंधित है। वह पीटीसी डरोह में कमांडो प्रशिक्षण लेकर लौट रहा था। उसने बस में बिना ढके हथियार से यात्रा की। बस कंडक्टर ने सुरक्षा मानकों का हवाला देते हुए हथियार को कवर में रखने को कहा। इस पर जवान ने कंडक्टर की बात मानने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: मानसून की तबाही से 378 लोगों की मौत और 4150 करोड़ का नुकसान, जानें अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम

बिलासपुर में बस रुकवाई गई

विवाद बढ़ने पर पुलिस जवान ने बिलासपुर के कॉलेज चौक के पास बस रुकवा दी। इसके बाद बस को बिलासपुर बस स्टैंड ले जाया गया। वहां बस लगभग 45 मिनट तक खड़ी रही। यात्रियों ने भी जवान से अनुरोध किया लेकिन वह नहीं माना। अंततः पुलिस टीम ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझाया।

पुलिस ने बताया कोई शिकायत दर्ज नहीं

बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। घटना के बाद जवान ने कंडक्टर से माफी मांग ली और मामला शांत हो गया। एचआरटीसी के अधिकारियों ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:  ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की शर्मनाक हरकत: महिला ग्राहक को पार्सल देते समय गलत तरीके से छूने का आरोप, सीसीटीवी फुटेज वायरल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News