शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदेश: राजस्व विभाग के रिकॉर्ड से व्यक्ति की जमीन हुई गायब, पटवारी और कानूनगो पर लगे यह आरोप

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में राजस्व विभाग की एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। भटोल-जुखाला गांव के निवासी ओम प्रकाश की जमीन जमाबंदी रिकॉर्ड से गायब हो गई है, जबकि उसी जमीन पर लिया गया बैंक लोन अभी भी चल रहा है।

बिजली मीटर लगवाने पर चला पता

ओम प्रकाश ने बताया कि जब वह अपनी दुकानों में बिजली मीटर लगवाने पटवारी के पास गया, तो पता चला कि जमाबंदी रिकॉर्ड में उसकी जमीन ही नहीं है। उसने बताया कि 2013-14 की जमाबंदी में खसरा नंबर 169/8 पर उसका नाम दर्ज था, लेकिन 2018-19 और 2023-24 की जमाबंदी से उसका नाम गायब कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नूरपुर में इंदौरा पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा 265 ग्राम चिट्टा, आरोपी रोहित को तीसरी बार किया गिरफ्तार

पटवारी और कानूनगो पर लापरवाही के आरोप

ओम प्रकाश ने एसपी बिलासपुर को दी शिकायत में पटवारी और कानूनगो पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वह अब अपनी ही जमीन का रिकॉर्ड पाने के लिए भटक रहा है। उसके पास जमाबंदी की नकल न होने से वह बिजली मीटर भी नहीं लगवा पा रहा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच के लिए पुलिस चौकी नम्होल को भेज दिया गया है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। ओम प्रकाश ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें:  Shimla News: मनीष शर्मा को फेसबुक और मैसेंजर पर अश्लील मैसेज भेजना पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज

इस मामले ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां जमीन रिकॉर्ड से गायब है, वहीं उस पर लिया गया बैंक लोन अभी भी चल रहा है, जो एक विरोधाभासी स्थिति पैदा करता है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News