बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

हिमाचल प्रदेश: मेडिकल स्टोर की आड़ में बिक रहा था ‘मौत का सामान’, रेड पड़ते ही मिला नोटों का पहाड़

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कहर बरपाया है। राज्य में पुलिस और ड्रग विभाग ने एक बड़ा संयुक्त अभियान चलाया। इसके तहत 100 से अधिक मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापे मारे गए। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। ऊना में तो नोटों का ढेर और भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली हैं। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

100 से ज्यादा दुकानों की हुई तलाशी

पुलिस को अवैध दवाओं की बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टीमें सक्रिय हो गईं। कांगड़ा में सबसे अधिक 19 दुकानों की जांच हुई। इसके अलावा ऊना में 11, बिलासपुर और बद्दी में 8-8 दुकानें खंगाली गईं। सोलन में 6, चंबा में 6 और मंडी में 5 मेडिकल स्टोरों का रिकॉर्ड चेक किया गया। टीम ने लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर की बारीकी से जांच की। डिजिटल लेन-देन का रिकॉर्ड भी देखा गया।

यह भी पढ़ें:  कांग्रेस: अध्यक्ष पद से हटने के बाद प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, विनय कुमार के लिए कही ये बात

ऊना में 24 लाख कैश और नशा बरामद

जांच के दौरान आठ दुकानों में गंभीर गड़बड़ियां पाई गईं। ऊना जिले में एक मेडिकल स्टोर संचालक बुरी तरह फंसा है। वहां से पुलिस ने 24 लाख रुपये नकद बरामद किए। दुकान से 2330 ट्रामाडोल गोलियां और 800 प्रीगैबलिन कैप्सूल भी मिले। पुलिस ने तुरंत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों की बड़ी कार्रवाई है।

डीजीपी बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

बद्दी, नूरपुर, कांगड़ा और कुल्लू में भी ड्रग्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई। कुल 2117 नशीले कैप्सूल और 14 एबॉर्शन किट जब्त की गईं। डीजीपी अशोक तिवारी ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर की आड़ में नशा बेचने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार के निर्देश पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बाकी दुकानदारों को नियमों के पालन की सख्त चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें:  शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल: पंचतत्व में विलीन हुए दुबई एयरशो हादसे के बहादुर पायलट, पूरे सैन्य सम्मान के साथ कांगड़ा में दी गई अंतिम विदाई
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News