शनिवार, जनवरी 3, 2026
-0.1 C
London

Himachal Pradesh: घूमने के बहाने प्रेमिका को लाया, जंगल में किया कत्ल! बाप-बेटे ने रची थी खौफनाक साजिश

Himachal News: Himachal Pradesh के बिलासपुर में पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने नयनादेवी क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि हत्यारे कोई और नहीं, बल्कि प्रेमी और उसका पिता है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश और गुजरात में छापा मारकर आरोपियों को पकड़ा है।

प्यार, धोखा और खौफनाक अंत

पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को थाना कोट इलाके में रुखसाना बानो का शव मिला था। जांच में पता चला कि रुखसाना और आरोपी प्रवीण एक-दूसरे को चाहते थे। रुखसाना पहले से शादीशुदा थी। प्रवीण का पिता राज किशोर इस रिश्ते के सख्त खिलाफ था। जब वे नहीं माने, तो पिता-पुत्र ने मिलकर महिला को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

यह भी पढ़ें:  प्राकृतिक आपदा: हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात, मांगी आर्थिक मदद

घूमाने के बहाने की हत्या

आरोपी 16 दिसंबर को रुखसाना को घुमाने के बहाने Himachal Pradesh लेकर आए। उन्होंने नयनादेवी के जंगल में रात के अंधेरे में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को वहीं जंगल में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी वहां से भाग निकले। वे अलग-अलग राज्यों में जाकर छिप गए थे। लेकिन पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से उन्हें ढूंढ निकाला।

6 जनवरी तक रिमांड पर हत्यारे

पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रवीण, उसके पिता राज किशोर और साथी अवनीश को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने तीनों को 6 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एसपी संदीप धवल ने बताया कि आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। Himachal Pradesh पुलिस की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद इस ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व किया है।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: मंडी के पड्डल मैदान में सजेगा जनसंकल्प सम्मेलन, CM सुक्खू खोलेंगे सौगातों का पिटारा

Hot this week

हिमाचल: पुलिस थाने में धमाके से हड़कंप, आतंकी साजिश का शक! NIA करेगी जांच?

Himachal News: नालागढ़ पुलिस थाने में हुए रहस्यमय विस्फोट...

Related News

Popular Categories