सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

Himachal Pradesh: प्रदेश में खुलेंगे रोजगार के 32,000 दरवाजे! CM सुक्खू ने बताया क्या है ‘मास्टर प्लान’

Share

Himachal News: Himachal Pradesh अब केवल पर्यटन के लिए ही नहीं, बल्कि उद्योगों के लिए भी दुनिया भर में पहचाना जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य की तकदीर बदलने के लिए एक बड़ा रोडमैप तैयार किया है। सरकार की ‘इंडस्ट्री थ्रू इनविटेशन’ नीति ने कमाल कर दिया है। इसके तहत Himachal Pradesh में 14 हजार करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी मिल गई है। सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि इन नई परियोजनाओं से प्रदेश के लगभग 32,000 युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा।

विदेशों तक पहुंचा हिमाचल का डंका

सीएम सुक्खू ने बताया कि Himachal Pradesh को ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए सरकार पूरी ताकत लगा रही है। वे खुद निवेशकों को बुलाने के लिए आगे आए हैं। दुबई, जापान और मुंबई जैसे बड़े व्यापारिक केंद्रों में किए गए दौरों का अब असर दिख रहा है। पिछले तीन सालों में देश-विदेश के निवेशकों के साथ 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के समझौते (MoU) साइन हुए हैं। सरकार ने अब तक 683 औद्योगिक प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दिखा दी है।

यह भी पढ़ें:  पीएम किसान सम्मान निधि: 19 नवंबर को जारी होगी 21वीं किस्त, 9 करोड़ किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये

ग्रीन एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग पर सरकार का जोर

सरकार का पूरा फोकस अब पर्यावरण को बचाते हुए विकास करने पर है। Himachal Pradesh में ग्रीन हाइड्रोजन और सोलर एनर्जी जैसे क्षेत्रों में बड़ा निवेश आ रहा है। इसके साथ ही सरकार फूड प्रोसेसिंग और डेयरी सेक्टर को भी मजबूत कर रही है। इससे सीधे तौर पर किसानों और बागवानों की आमदनी बढ़ेगी। सरकार एमएसएमई (MSME) और नए स्टार्टअप्स के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर भी तेजी से तैयार कर रही है।

स्टार्टअप्स को मिलेगी नई उड़ान

मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। Himachal Pradesh सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कारोबार बढ़ाने के लिए केंद्र को 1,642 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। इसमें से 109 करोड़ रुपये मिल भी चुके हैं। युवाओं के लिए आईआईटी मंडी और एम्स बिलासपुर जैसे संस्थानों में 14 इनक्यूबेशन सेंटर बनाए गए हैं। अभी प्रदेश में 107 स्टार्टअप सफलतापूर्वक चल रहे हैं और 407 जल्द ही शुरू होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  बद्दी पुलिस: नालागढ़ के एक होटल में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं रैस्क्यू; होटल कर्मी गिरफ्तार

सिंगल विंडो सिस्टम से आसान हुई राह

निवेशकों को अब दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार ने 180 सेवाओं को एक ही पोर्टल (सिंगल विंडो) पर ला दिया है। Himachal Pradesh में औद्योगिक इमारतों के लिए जमीन के नियमों में भी ढील दी गई है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 1,607 इकाइयों को मंजूरी मिली है, जिससे 3,500 लोगों को रोजगार मिला है। बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने 13 नए औद्योगिक क्षेत्र भी घोषित किए हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

सरकार की इन कोशिशों को अब राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। Himachal Pradesh ने स्टेट स्टार्टअप रैंकिंग 2023 में ‘बेस्ट परफॉर्मर’ का खिताब जीता है। इसके अलावा ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और फूड प्रोसेसिंग में भी राज्य ने बाजी मारी है। सीएम ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में हिमाचल देश का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनकर उभरेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News