शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड: बद्दी सीईटीपी प्लांट को नोटिस, मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई

Share

Solan News: हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बद्दी स्थित कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट को नोटिस जारी किया है। प्लांट पर लगातार प्रदूषण मानकों की अनदेखी करने के आरोप लगे हैं। बोर्ड ने जल अधिनियम 1974 के तहत यह कार्रवाई की है। पिछले एक साल से प्लांट का पानी बार-बार जांच में मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है।

क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट और केंद्रीय प्रयोगशाला परवाणू की जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई। 14 सितंबर 2023 से 3 अप्रैल 2024 तक के सैंपल लगातार असफल रहे। 31 जुलाई 2024 से 28 अगस्त 2025 तक के सैंपल भी मानकों पर खरे नहीं उतरे। बोर्ड ने इसे पर्यावरण को लगातार नुकसान और कानून का गंभीर उल्लंघन बताया।

पहले भी जारी हो चुके हैं नोटिस

बोर्ड ने इससे पहले भी 24 अक्टूबर 2024, 7 अप्रैल 2025 और 27 जून 2025 को नोटिस जारी किए थे। लेकिन अब तक कोई संतोषजनक अनुपालन रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। नए नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि सात दिन के भीतर प्लांट प्रबंधन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी। सुधारात्मक कदम न उठाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Missing Girl: सलूणी की छात्रा की चम्बा से हुई लापता, परिवार में मचा कोहराम; पुलिस जांच में जुटी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अधिनियम की धारा 41 और 45 के अनुसार कार्रवाई होगी। नियमों की अवहेलना पर न्यूनतम दस हज़ार रुपए से लेकर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। प्रत्येक दिन के लिए दस हज़ार रुपए का अतिरिक्त दंड भी लागू होगा।

एनजीटी के आदेशानुसार क्षतिपूर्ति

राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के आदेशानुसार पर्यावरण क्षतिपूर्ति की वसूली भी की जाएगी। सीईटीपी की ओर से बोर्ड के समक्ष जवाब दाखिल कर दिया गया है। बोर्ड अभी इस जवाब का अध्ययन कर रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. प्रवीण चंदर गुप्ता ने नोटिस में स्पष्ट किया है।

उन्होंने कहा कि यदि सीईटीपी प्रबंधन जवाब देने या नियमों का पालन करने में विफल रहता है तो आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें जुर्माना भी शामिल होगा। बोर्ड ने प्लांट प्रबंधन को अंतिम मौका देते हुए नोटिस जारी किया है। अब प्रबंधन की ओर से गंभीरता दिखाने की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: पहली और दूसरी पत्नी के बीच बराबर बंटेगी पारिवारिक पेंशन, जानें पूरा मामला

बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर विवाद

वहीं सोलन में राजा वीरभद्र सिंह मेमोरियल ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आयोजकों ने कोच गौरव कपूर के खिलाफ तीखा हमला बोला है। कोच ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि 1600 रुपए एंट्री फीस लेकर 1100 रुपए इनाम दिया गया। आयोजकों ने इस आरोप को पूरी तरह झूठ करार दिया है।

टूर्नामेंट अध्यक्ष रमेश चौहान ने प्रेस वार्ता में कहा कि कोच ने जानबूझकर झूठी अफवाहें फैलाई हैं। उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने का फैसला लिया है। चौहान ने स्पष्ट किया कि 11,100 रुपए का इनाम डबल्स खिलाड़ियों के लिए था। यह इनाम दो खिलाड़ियों में बांटा गया था।

चौहान ने बताया कि टूर्नामेंट बहुत सफल रहा था। देशभर से आए 23 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने इसकी सराहना की थी। अगली बार यह टूर्नामेंट बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आयोजित होगा। इससे हिमाचल प्रदेश का नाम और ऊंचा होगा। आयोजकों ने सभी आरोपों का खंडन किया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News