Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार को कांग्रेस सरकार पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला। मनाली में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह फेल बताया। जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि सरकार ‘समोसे’ की जांच में व्यस्त है, जबकि जनता और कर्मचारी माफिया के डर के साये में जी रहे हैं। उन्होंने सुक्खू सरकार के कार्यकाल को 10 में से ‘जीरो’ नंबर दिए हैं।
सत्ता के नशे में चूर सरकार
जयराम ठाकुर ने कड़े शब्दों में कहा कि कांग्रेस नेताओं के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ गया है। उन्होंने हाल ही में कानूनगो और पटवारी पर हुए हमले की निंदा की। पूर्व सीएम ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने हमलावरों को बचाने की कोशिश की, तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मंत्री और अफसर अपनी मस्ती में मस्त हैं। वहीं, आम आदमी और सरकारी कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
समोसे और मुर्गे की जांच, अपराध पर मौन
विपक्ष के नेता ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताएं हास्यास्पद हैं। पूरी सरकार इस जांच में उलझी है कि मुख्यमंत्री का समोसा किसने खाया या जंगली मुर्गा खाने की खबर किसने लीक की। दूसरी ओर, शिमला और नालागढ़ में धमाके हो रहे हैं और भीषण बस हादसे हो रहे हैं। इन गंभीर मुद्दों और माफियाओं के हमलों पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है।
सिर्फ अपनों को बांट रहे रेवड़ियां
जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर परिवारवाद और भाई-भतीजावाद का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान केवल अपने मित्रों को कैबिनेट रैंक बांटने पर है। वे अपने परिवार के सदस्यों को नौकरी और पेंशन का लाभ देने में व्यस्त हैं। जनहित के कामों से इनका कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष के नाते भाजपा जनता के खिलाफ लिए गए हर फैसले का विरोध करेगी।
भाजपा सरकार बनते ही होगी फैसलों की समीक्षा
पूर्व मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि भविष्य में भाजपा की सरकार बनते ही हिसाब बराबर किया जाएगा। वर्तमान सरकार द्वारा लिए गए हर गलत फैसले की बारीकी से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर डटकर खड़े रहें।
