सोमवार, जनवरी 19, 2026
9.8 C
London

हिमाचल पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: हरियाणा नंबर की कार में मिला ‘मौत का सामान’, 5 सप्लायर गिरफ्तार!

Himachal News: देवभूमि में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। कुल्लू जिले के बंजर मार्ग पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से नशे की खेप बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने पंजाब और हिमाचल के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इस पूरे ड्रग नेटवर्क को खंगाल रही है।

कैसे हुआ नशे के काले खेल का खुलासा?

पुलिस टीम बंजर मार्ग पर नियमित गश्त पर तैनात थी। पुरानी डिस्पेंसरी के पास एक हरियाणा नंबर की स्विफ्ट कार (HR-19T-9690) संदिग्ध हालत में खड़ी थी। पुलिस को देखते ही कार सवार युवक घबरा गए। संदेह होने पर जब टीम ने गाड़ी की सघन तलाशी ली, तो अंदर से 12 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत गाड़ी को कब्जे में लेकर पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय: स्नातक प्रवेश तिथि 30 अगस्त तक बढ़ी, छात्रावास आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ाई

पकड़े गए आरोपियों में पंजाब और मंडी के युवक शामिल

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अलग-अलग राज्यों और जिलों से ताल्लुक रखते हैं। पकड़े गए युवकों का विवरण इस प्रकार है:

  • सन्नी (21 वर्ष): फिरोजपुर, पंजाब
  • अभिषेक (25 वर्ष): फिरोजपुर, पंजाब
  • विशाल (23 वर्ष): पनारसा, मंडी
  • मयंक (24 वर्ष): पनारसा, मंडी
  • रवि बौध (40 वर्ष): शाडाबाई, भून्तर (स्थानीय)

पुलिस की रडार पर नशे के ‘बड़े खिलाड़ी’

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह गिरोह बाहरी राज्यों से नशा लाकर स्थानीय युवाओं को सप्लाई करता था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि यह खेप कहाँ से लाई गई थी। इस मामले में जल्द ही कुछ और बड़ी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  Congress Rally: रजनी पाटिल ने भाजपा पर लगाए वोट चोरी के आरोप, कहा- लोकतंत्र का किया अपमान

Hot this week

Related News

Popular Categories