Himachal Police: राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी नवीनतम सीसीटीएनएस प्रगति रैंकिंग के तहत हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने पहाड़ी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में पहली रैंक और अखिल भारतीय स्तर पर दूसरी रैंक हासिल की है।
पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में हिमाचल को 99.82 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि उत्तराखंड को 96.85, मिजोरम को 92.18, अरुणाचल प्रदेश को 86.45 और त्रिपुरा को 78.74 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी प्रकार अखिल भारतीय स्तर पर हरियाणा ने 99.84 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि हिमाचल 99.82 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। इसी तरह गुजरात को 97.98 अंक, दिल्ली को 97.98 अंक और तेलंगाना को 97.91 अंक मिले हैं. उत्तराखंड ने 96.85 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीसीटीएनएस परियोजना कार्यान्वयन की प्रगति को लेकर मानक तय किए हैं और उसी आधार पर सीसीटीएनएस प्रगति की रैंकिंग जारी की जाती है. पहाड़ी राज्य हिमाचल ने संबंधित मापदंडों को पूरा कर लिया है। वहीं, हिमाचल पुलिस विभाग ने वर्ष 2020, 2021 और 2022 में भी पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल किया था। राज्य पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इस उपलब्धि के लिए सभी को बधाई दी है.
इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) रैंकिंग में भी हिमाचल पुलिस को पहाड़ी राज्यों में पहला और आईसीजेएस की ऑल इंडिया रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है। राज्य में भी महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से संबंधित मामलों की निगरानी इनवेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल ऑफेंस (आईटीएसएसओ) के माध्यम से की जा रही है। इसके तहत राज्य पुलिस को यौन अपराध से जुड़े मामलों की जांच 60 दिनों में पूरी करनी है. इस रैंकिंग में राज्य पुलिस ने 90.53 अनुपालन दर के साथ देश में 5वां स्थान हासिल किया है.