शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल पटवारी भर्ती: SC वर्ग को फीस राहत न देने पर रवि कुमार दलित ने जताया कड़ा विरोध, सरकार को दी यह चेतावनी

Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश पटवारी भर्ती 2025 में सभी वर्गों के लिए 800 रुपये की समान फीस तय करने पर दलित नेता रवि कुमार ने कड़ा विरोध जताया है। गदर फ्रंट हिमाचल प्रदेश ने सरकार को फैसला वापस लेने की चेतावनी दी है। संगठन का कहना है कि यह कदम कमजोर तबकों को परीक्षा से दूर रखने की साजिश है। यह फैसला सामाजिक न्याय के खिलाफ है।

फीस निर्धारण पर उठे सवाल

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पटवारी भर्ती के लिए 530 पदों पर अधिसूचना जारी की है। आवेदन 12 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क जमा करना पड़ता है। इसमें 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 700 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क शामिल है। रवि कुमार दलित ने कहा कि अनुसूचित जाति और गरीब वर्ग को कोई छूट न देना अन्यायपूर्ण है।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: हिमाचल के भरमौर में आल्टो कार खाई में गिरी, दो की मौत

दलित नेता की चेतावनी

रवि कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार संसाधनों की कमी से जूझते हैं। भारी फीस उनके संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करती है। गदर फ्रंट ने सरकार को फैसला पलटने का अल्टीमेटम दिया। संगठन ने कहा कि विरोध न मानने पर आंदोलन तेज होगा। यह कदम आरक्षण की भावना को ठेस पहुंचाता है।

भर्ती प्रक्रिया का विवरण

हिमाचल पटवारी भर्ती 2025 के लिए योग्यता 12वीं पास है। आयु सीमा 18 से 45 वर्ष रखी गई है। चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन पर आधारित होगा। आवेदन hprca.hp.gov.in पर 16 जनवरी 2026 तक जमा करें। सुधार शुल्क 100 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन ही होगा।

यह भी पढ़ें:  हैदराबाद पर्यटक: शिमला ATM से 500 रुपये का नोट मिला, सीरियल नंबर देखकर रह गए दंग
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News