ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के पुलिस थाना अंब के तहत एक महिला ने अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते उसकी फोटो को एडिट अश्लील बनाने का आरोप लगाया है।
साथ ही अश्लील फोटो को सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल करने के साथ-साथ जान के खतरे को लेकर पुलिस के पास शिकायत दी है। वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने पर आरोपित लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को पुलिस थाना अंब में दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके ही गांव के लोग पुरानी रंजिश के कारण उसे बदनाम करने की नीयत से फोटोशॉप करके उनकी अश्लील फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी है। इतना ही नहीं आरोपित लोगों से उसे जान का भी खतरा है। महिला ने पुलिस से मांग उठाई है कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच करके आरोपित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं, एसडीपीओ अंब इल्मा अफरोज ने कहा कि पुलिस ने महिला की शिकायत मिलने पर आरोपित लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।