
सिरमौर। जिला मुख्यालय नाहन से तकरीबन पांच किलोमीटर दूर नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे 907 पर यशवंत विहार के समीप सोमवार सुबह एक ट्रक मकान की सुरक्षा दीवार तोड़कर लेंटर पर जा घुसा। हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार एप्लाइड फॉर नंबर ट्रक कालाअंब की तरफ जा रहा था। इसी बीच यशवंत विहार के समीप पहुंचते ही चालक विक्रम सिंह को नींद की झपकी आ गई और ट्रक सड़क किनारे इरफान नामक व्यक्ति के मकान के लेंटर पर जा घुसा। सुबह का समय होने के कारण सड़क पर भीड़ कम थी। अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। बाद में मकान मालिक इरफान का चालक के साथ समझौता हो गया। इसके बाद आपसी लेनदेन कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया।