रामपुर: जिला शिमला केरामपुर के ज्यूरी के कोछड़ी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एक दो मंजिला मकान में आग लग गई. इस आगजनी में जहां चार कमरे जल कर राख हो गए. वहीं, एक गाय की भी मौत भी हुई है. आग की घटना में मकान मालिक को लाखों को नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामला दर्जकर आगजनी के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ज्यूरी पंचायत के कोछड़ी में शुक्रवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट के करीब एक दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी ज्यूरी की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
इस आगजनी से कर्म सिंह और श्याम लाल का दो मंजिला घर जलकर राख हुआ है. आग लगने के समय मकान में दो गाय मौजूद ती जिसमें से एक घायल हुई और एक की जलने से मौत हो गई. यही नहीं लकड़ी के स्लीपर सहित अन्य जरूरती सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक गाय को बचाया. हालांकि सूचना मिलते ही एसजेवीएन झाकड़ी से फायर बिग्रेड और रामपुर से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे.
लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो चुका था. नुकसान के आकलन के लिए राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने कहा कि ज्यूरी के कोछड़ी में एक मकान में अचानक आग लग गई. आग की घटना में दो मंजिला मकान के चार कमरे जले हैं और एक गाय की जलकर मौत हुई है. मामला दर्जकर पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.