
शिमला। HP Schools and Colleges, छेड़छाड़ की शिकायतों में बढ़ोतरी के बाद शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में शिकायत पेटियां लगाने जा रहा है। छात्राएं लिखित शिकायत इसमें डाल सकेंगी। ये पेटियां स्कूल प्रधानाचार्य की निगरानी में लगेंगी। हर सप्ताह इन्हें खोला जाएगा। शिकायत पेटियों की पुख्ता निगरानी की जाएगी।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने यह फैसला लिया है। छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं के विरोध में आवाज उठाने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 लिखा जाएगा। विभाग ने स्कूल व कालेजों को निर्देश दिए हैं कि शैक्षणिक सत्र शुरू होने के एक माह के भीतर शिकायत निवारण कमेटियां गठित की जाएं। केंद्र की ओर से आए निर्देश के बाद विभाग ने इसको लेकर स्कूल व कालेजों को निर्देश दिए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत कुमार शर्मा ने शुक्रवार को इस संदर्भ में सभी उपनिदेशकों और कालेज प्रधानाचार्यों को आदेश जारी किया है।
शिक्षकों को भी पढ़ाया जाएगा नैतिकता का पाठ
प्रदेश के स्कूलों में बीते कुछ समय से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढऩे के बाद विभाग नियमों की जानकारी भी देगा। शिक्षकों को भी नैतिकता का पाठ पढ़ाने के लिए टीचर ट्रेनिंग में अब एक विशेष सत्र जोडऩे की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूल व कालेजों में विशेष लेक्चर होंगे। इनमें विद्यार्थियों को पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा।
167 गैर शिक्षकों को बैकडेट से नियमितीकरण का लाभ
प्रदेश के सरकारी स्कूलों व कालेजों में 167 गैर शिक्षक कर्मचारियों को बैकडेट से नियमितीकरण का लाभ दिया है। शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। काफी समय से इसका विवाद चला हुआ था। सभी कर्मचारी जूनियर आफिस असिस्टेंट (आइटी) के पद पर कालेजों व स्कूलों में कार्यरत हैं।