- Advertisement -
शहर मंडी में गुरुवार दोपहर के बाद नशे में धुत्त एक व्यक्ति सीढिय़ों से गिर गया। घटना में व्यक्ति के सिर व मुंह पर चोटे आई हैं और हादसे के दौरान ही व्यक्ति बुरी तरह से लहूलुहान हो गया, जिससे स्थानीय लोगों की मदद से 108 के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी में पहुंचाया गया। जहां पर व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए एमर्जेंसी में पहुंचाया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखने को भर्ती कर लिया है और उसका चिकित्सकों की देखरेख में उपचार चल रहा है।
इस संबंध में एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि इस संबंध में पुलिस के पास कोई भी शिकायत नहीं आई है, लेकिन हादसे की सूचना के अनुसार ऐसा मो सामने आया है। उन्होंने कहा कि पहले भी व्यक्ति नशे की हालत में कई बार घायल हो चुका है। उन्होंने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है।
- Advertisement -