Right News India: आज दिनांक 3/12/2022 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथु टिप्परी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के उपप्रधानाचार्य प्रवक्ता भौतिक विज्ञान सुनील कुमार द्वारा की गई। फिट इंडिया के मूवमेंट के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के चारों सदन गांधी सदन, भगत सदन, सुभाष सदन, लक्ष्मी भाई सदन ने भाग लिया

विद्यालय के डी•पी• ई• सचिन देव सिंह की पैनी नजर और विभिन्न सदनों के प्रभारी अध्यापकों के मार्गदर्शन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ जिसमें टग ऑफ वार , चैस, पोस्टर मेकिंग, फरोग रेस, स्पून रेस, थ्री लैंग रेस का आयोजन किया गया। इंटर हाउस कंपटीशन भगत सदन प्रथम, लक्ष्मीबाई सदन द्वितीय स्थान व गांधी सदन तृतीय तथा सुभाष सदन तृतीय स्थान पर रहे।


विभिन्न सदनों प्रतिभागिओ ने जिसमें सूरज अभिषेक मन्नत प्रीत ठाकुर प्रथम मिथुन प्रशांत हर्षित सूर्यांश ने प्रथम स्थान हासिल किया। उपप्रधानाचार्य सुनील कुमार, डी•पी•ई• सचिन देव, रीता देवी, सुखविंदर सिंह, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार,रुचि देवी, बेला रानी शारदा, रविंद्र सिंह, ओमप्रकाश,केबल सिंह (कलर्क), मीनाक्षी,सारिका, आदि ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
