मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Himachal News: कल का ‘हीरो’ आज बना विलेन! मरीज को पीटने वाला डॉक्टर सस्पेंड, वीडियो देख भड़क गए मंत्री

Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में शर्मनाक घटना घटी है. साल 2023 में मरीजों का मसीहा बनने वाला डॉक्टर आज विलेन बन गया है. Himachal News में सुर्खियों में आए डॉक्टर राघव नरूला पर मरीज के साथ मारपीट का आरोप लगा है. मरीज का खून बहता देख प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया. अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी कड़ी नाराजगी जताई है.

मरीज की नाक से निकलने लगा खून

शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में इलाज कराने आए एक शिक्षक अर्जुन पंवार के साथ यह घटना हुई. आरोप है कि डॉक्टर राघव ने मरीज के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि मरीज की नाक से खून बहने लगा. वह अब अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ित ने डॉक्टर पर बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए हैं. Himachal News के तहत यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: चंबा में बादल फटने की घटना में फंसे 10 यात्री, एक की मौत की आशंका

कभी प्रोटोकॉल तोड़कर बचाई थी जान

हैरानी की बात यह है कि यही डॉक्टर राघव 2023 में हीरो बने थे. तब वह नाहन मेडिकल कॉलेज में तैनात थे. उन्होंने एक गंभीर रूप से बीमार युवती को पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाने का बीड़ा उठाया था. नियमों से हटकर वह खुद एंबुलेंस में मरीज के साथ गए थे. तब उनकी खूब तारीफ हुई थी. लेकिन अब 2025 में उनकी छवि पूरी तरह बदल गई है.

स्वास्थ्य मंत्री बोले- नौकरी से निकाल देंगे

घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने आपात बैठक बुलाई. उन्होंने साफ कहा कि डॉक्टर का व्यवहार इस पेशे के लायक नहीं है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मामले का संज्ञान लिया है. मंत्री ने चेतावनी दी है कि जांच में दोषी पाए जाने पर डॉक्टर को नौकरी से निकाला भी जा सकता है. फिलहाल जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अब खुले पैसों का झंझट खत्म, HRTC बसों में धड़ल्ले से हो रहा ऑनलाइन पेमेंट

हत्या के प्रयास का केस दर्ज करने की मांग

आरोपी डॉक्टर ने सफाई दी है कि वह जिम जाते हैं और नशा नहीं करते. उनका दावा है कि मरीज ने बदतमीजी की थी. दूसरी तरफ, पीड़ित का परिवार गुस्से में है. परिजनों का कहना है कि यह हमला जानलेवा था. वे एसपी शिमला से मिलकर डॉक्टर पर ‘अटेम्प्ट टू मर्डर’ (हत्या का प्रयास) की धारा लगाने की मांग कर रहे हैं. अस्पताल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा था.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News