शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल समाचार: ‘लोग मुझे क्यों गलत बोल रहे?’, अंजलि शर्मा ट्रोलर्स पर भड़की; अफ्रीकी युवक से की है शादी

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की मशहूर पर्वतारोही अंजलि शर्मा ने शादी कर ली है। उन्होंने अफ्रीका के रवांडा निवासी यवेस काजियुका के साथ सात फेरे लिए। शादी की तस्वीरें वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। अंजलि ने ट्रोलर्स को सख्त लहजे में जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा कि यह उनका निजी फैसला है और वह बहुत खुश हैं।

ट्रोलर्स पर भड़कीं अंजलि

धर्मशाला की अंजलि शर्मा ने 24 नवंबर को यवेस काजियुका से शादी की थी। शादी के बाद कुछ यूजर्स ने उनके पति के रंग और नस्ल पर भद्दे कमेंट किए। अंजलि ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर कर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि लोग बिना सोचे-समझे उनके जीवन पर टिप्पणी कर रहे हैं। यवेस उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनकी इज्जत करते हैं। अंजलि ने ऐसे लोगों की मानसिकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने साफ किया कि उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: ड्रग कंट्रोलर पर ED का बड़ा एक्शन, 3.60 करोड़ की संपत्ति कुर्क; जानें पूरा मामला

मास्को में हुई थी मुलाकात

अंजलि और यवेस की लव स्टोरी मास्को में शुरू हुई थी। यवेस पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और अमेरिका में काम करते हैं। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग जाति को लेकर भी सवाल पूछ रहे हैं। अंजलि ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि हर कोई उनकी तरह फैसले नहीं ले सकता। उन्होंने लोगों को अपनी सोच बदलने की नसीहत दी है। यह शादी इस समय पूरे हिमाचल में चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: ऊना में बस के अनियंत्रित होने से 30 यात्रियों की जान पर बनी आफत! वीडियो हुआ वायरल

साड़ी पहनकर बनाया था रिकॉर्ड

अंजलि शर्मा अपने साहसिक कारनामों के लिए जानी जाती हैं। साल 2023 में उन्होंने अफ्रीका की चोटी ‘माऊंट किलिमंजारो’ फतह की थी। खास बात यह थी कि उन्होंने चंबा की पारंपरिक गद्दी पोशाक ‘लुआंचड़ी’ पहनी थी। इसके बाद उनका नाम ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ। उन्होंने साड़ी पहनकर रूस के एल्बुस पर्वत की चढ़ाई भी की है। अंजलि की माता पुष्पा शर्मा ने पिता के निधन के बाद उनका अकेले पालन-पोषण किया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News