मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Himachal News: पति ने की तीसरी शादी तो भड़की पत्नी, खौफनाक बदला लेकर फूंक दिया पूरा घर!

Share

Himachal News: कुल्लू जिले में बदले की आग का एक खौफनाक मामला सामने आया है। पति की तीसरी शादी से नाराज पत्नी ने पूरे घर को ही आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 24 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना Himachal News में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जांच में खुली साजिश की पोल

कुल्लू की पार्वती वैली के डढई गांव में 7 दिसंबर को आगजनी हुई थी। पुलिस शुरुआत में इसे हादसा मानकर जांच कर रही थी। लेकिन जांच के दौरान पुलिस के होश उड़ गए। यह आग कोई हादसा नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी। पुलिस ने खुलासा किया कि घर की ही बहू ने अपनी तीन रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। एसपी मदन लाल ने चारों महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें:  मनाली पुलिस ने पकड़े यूपी के दो फरार सिपाही, जानलेवा हमले के थे आरोपी

सौतन आने से नाराज थी महिला

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का पति डढई गांव का है। उसने हाल ही में तीसरी शादी कर ली थी। इस बात से पहली पत्नी बेहद गुस्से में थी। उसने बदला लेने के लिए पति के घर को निशाना बनाया। महिला ने अपनी तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घर में आग लगा दी। इस Himachal News ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया है।

करोड़ों का नुकसान, परिवार सड़क पर

इस आगजनी में दो रिहायशी मकान और देवता का एक चार मंजिला भंडार जलकर राख हो गया। आग से करीब एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस घटना के कारण दो परिवार पूरी तरह बेघर हो गए हैं। एक परिवार अब गौशाला में रहने को मजबूर है, जबकि दूसरे ने पुराने घर में शरण ली है। Himachal News के अनुसार, इस अग्निकांड ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें:  शिक्षक निलंबन: यूपी के मऊ के स्कूल में तिलक-कलावा पर हुआ विवाद, BSA ने की सख्त कार्रवाई
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News