Himachal News: Himachal News में एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। हमीरपुर जिले में लव मैरिज करने वाले एक युवक के परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। बड़सर उपमंडल में पंचायत और ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया है। इतना ही नहीं, उनके घर को जलाने की कोशिश भी की गई। पीड़ित परिवार अब डर के साये में जीने को मजबूर है। पुलिस ने इस Himachal News मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली में की थी कोर्ट मैरिज
यह पूरा मामला बड़सर के करेर गांव का है। यहां 30 वर्षीय युवक और 23 वर्षीय युवती ने अक्टूबर में नई दिल्ली में कोर्ट मैरिज की थी। दोनों बालिग हैं, लेकिन युवती का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। बेटे के शादी करने के बाद से ही युवक का परिवार कुछ ग्रामीणों के निशाने पर आ गया। Himachal News में सामाजिक प्रताड़ना की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।
घर फूंकने की साजिश और मारपीट
युवक के पिता देशराज ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1 दिसंबर को गांव में एक शादी समारोह था। उसी दौरान कुछ लोगों ने उनके घर को आग लगाने की कोशिश की। आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की। भोटा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया है।
डर के कारण घर नहीं लौट रहा जोड़ा
देशराज ने बताया कि उनका बेटा और बहू डर के कारण गांव नहीं आ पा रहे हैं। वे अभी दिल्ली में ही रह रहे हैं। देशराज खुद फरीदाबाद में काम करते हैं, लेकिन तनाव के कारण काम पर नहीं जा पा रहे हैं। घर पर उनकी पत्नी और बुजुर्ग सास अकेली हैं। एसपी बलबीर ठाकुर ने कहा कि पुलिस इस Himachal News मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
