शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: अमेरिका में ऊना की बेटी का डंका, माइक्रोबायोलॉजी में बनीं यंग एंबेसडर

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की बेटी ने विदेश में परचम लहराया है. हरोली क्षेत्र की कोमल बीटन अमेरिका में यंग एंबेसडर चुनी गई हैं. उन्हें यह सम्मान अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी ने दिया है. यह उपलब्धि पूरे Himachal News जगत और देश के लिए गर्व की बात है. कोमल ने अपनी काबिलियत से सात समंदर पार भारत का मान बढ़ाया है.

अमेरिका में कर रही हैं रिसर्च

कोमल बीटन को साल 2021 में एक बड़ी कामयाबी मिली थी. उन्हें अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसीसीपी मेडिकल सेंटर में पीएचडी के लिए 100 फीसदी स्कॉलरशिप मिली. वह पिछले चार साल से वहां माइक्रोबायोलॉजी और इम्यूनोलॉजी में शोध कर रही हैं. उनके बेहतरीन काम को देखते हुए ही उन्हें अब यंग एंबेसडर बनाया गया है. यह खबर Himachal News की सुर्खियों में छाई हुई है.

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, सरकार पर साधा निशाना

साधारण परिवार से निकला हीरा

कोमल का सफर कड़े संघर्ष और आत्मविश्वास की कहानी है. उन्होंने गांव के स्कूल से ही अपनी शुरुआती पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने मोहाली के आईआईएसईआर (IISER) से बीएसएमएस की डिग्री ली. कोमल के पिता बालू राम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में काम करते हैं. एक साधारण परिवार की बेटी का यह मुकाम हासिल करना सबके लिए प्रेरणा है.

उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

कोमल की इस ऐतिहासिक सफलता पर हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने खुशी जताई है. उन्होंने कोमल और उनके माता-पिता को बधाई दी है. गांव के पूर्व प्रधान और अन्य गणमान्य लोगों ने भी परिवार को शुभकामनाएं भेजी हैं. हर कोई बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा है. Himachal News में ऐसी सकारात्मक खबरें युवाओं को आगे बढ़ने का हौसला देती हैं.

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में बारिश ने मचाई तबाही, 400 सड़कें बंद, बिजली-पानी की सप्लाई ठप; जानें ताजा हालात
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News