Himachal News: हमीरपुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बस अड्डे से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 10.50 लाख रुपये की कीमत का चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपियों में एक फार्मेसी का छात्र है। यह गिरफ्तारी हिमाचल न्यूज़ और नशा विरोधी अभियान के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है।
सदर एसएचओ की टीम को मिली कामयाबी
सदर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। हमीरपुर बस अड्डे पर दो युवक संदिग्ध हालत में बैठे दिखाई दिए। पुलिस को अपनी ओर आते देख दोनों घबराने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली। उनके कब्जे से 105.23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा है आरोपी
पुलिस जांच में आरोपियों की पहचान रजत मेहरा और आयुष ठाकुर के रूप में हुई है। रजत हमीरपुर के वार्ड नंबर-2 का निवासी है। दूसरा आरोपी आयुष ठाकुर बिलासपुर जिले के गांव छियोई का रहने वाला है। आयुष एक निजी संस्थान से डी.फार्मा (फार्मेसी) की पढ़ाई कर रहा है। मेडिकल क्षेत्र के छात्र का नशे के कारोबार में शामिल होना चिंता का विषय है।
पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है। इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने कार्यभार संभालते ही नशा माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनकी सख्ती से कई तस्कर जेल जा चुके हैं। कुछ दिन पहले एक तस्कर ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की थी। इसके जवाब में इंस्पेक्टर ने फायरिंग कर तस्कर को रोका था। पुलिस नशे के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी।
