शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: बिंदल के भाई की बढ़ी मुश्किलें, फॉरेंसिक रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा; पुलिस ने दायर की चार्जशीट

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के भाई राम कुमार बिंदल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने दुष्कर्म के इस हाई-प्रोफाइल मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है। पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार दो जगहों से आरोपी का सलाइवा (लार) मैच हो गया है। यह पुलिस के लिए एक अहम सबूत है।

इलाज के बहाने किया था दुष्कर्म

सोलन पुलिस ने 10 अक्तूबर को राम कुमार बिंदल को गिरफ्तार किया था। आरोपी की उम्र 81 वर्ष है और वह पेशे से वैद्य है। पीड़िता 25 वर्ष की युवती है। पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक युवती 7 अक्तूबर को आरोपी के पास इलाज करवाने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट में दर्ज करवाने के बाद आरोपी को पकड़ा था।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पंचायत चुनाव पर 25 करोड़ रुपये का खर्च, आयोग ने पूरी की तैयारी

जुन्गा लैब से आई रिपोर्ट

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने पर जोर दिया। पुलिस ने डीएनए मिलान के लिए सैंपल जुन्गा फॉरेंसिक लैब भेजे थे। लैब की रिपोर्ट में सलाइवा मैच होने की पुष्टि हुई है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच पूरी कर ली है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके चलते उसे पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भी रखा गया था। हिमाचल प्रदेश के सोलन में यह मामला काफी चर्चा में रहा है।

यह भी पढ़ें:  परीक्षा परिणाम: सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने घोषित किया बीए अंतिम वर्ष का रिजल्ट, जानें कितने फीसदी छात्र हुए पास
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News