सोमवार, जनवरी 5, 2026
2.5 C
London

Himachal News: चंबा में बीपीएल लिस्ट से कटे हजारों नाम, सड़कों पर उतरी जनता; सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बीपीएल (BPL) सूची में बड़े स्तर पर हो रही छंटनी ने प्रदेश का सियासी पारा गरमा दिया है। जिला चंबा में सोमवार को गुस्साए लोगों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि कांग्रेस सरकार बिना किसी पारदर्शिता और जमीनी सत्यापन के पात्र गरीब परिवारों को सूची से बाहर कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।

90 प्रतिशत तक पुराने नाम गायब, गरीबों में हड़कंप

बीपीएल सूची से नाम कटने का विरोध अब उग्र होता जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नई सूचियों में 80 से 90 प्रतिशत पुराने बीपीएल परिवारों के नाम हटा दिए गए हैं। बिना ग्राम सभा की अनुमति और बिना भौतिक सत्यापन के यह कार्रवाई की गई है। जय सिंह ने इसे एक सोची-समझी योजनाबद्ध कटौती करार दिया है, जिससे गरीब जनता में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: चंबा में भूस्खलन से युवक की दर्दनाक मौत, राहत अभियान के बाद शव बरामद

छिन जाएंगी बुनियादी सुविधाएं और सरकारी लाभ

बीपीएल सूची से नाम हटने का सीधा असर गरीबों की आजीविका पर पड़ेगा। सूची से बाहर होते ही इन परिवारों से मुफ्त राशन, सस्ता इलाज, बच्चों की छात्रवृत्ति और आवास योजना जैसी सुविधाएं छिन जाएंगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार गरीबों की ‘सुरक्षा ढाल’ तोड़ रही है। नियमों और कट-ऑफ का बहाना बनाकर अफसरशाही के जरिए पात्र लोगों का हक मारा जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों को भी इस पूरी प्रक्रिया से जानबूझकर दूर रखा गया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: करदाताओं के लिए बड़ी राहत, 30 नवंबर तक चलेगी विरासत मामले निपटान योजना

पंचायत चुनाव न करवाने पर भी उठाए सवाल

प्रदर्शन के दौरान सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़े किए गए। विपक्षी नेताओं का कहना है कि सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव समय पर नहीं करवा रही है। निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के बाद अधिकारियों के जरिए मनमानी की जा रही है। आरोप है कि गांवों के विकास और योजनाओं की धनराशि की बंदरबांट के लिए यह रास्ता चुना गया है। जनता ने चेतावनी दी है कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा।

Hot this week

हिमाचल में सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा, इस तारीख से पहले करें आवेदन!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने युवाओं...

छात्रों सावधान! CBSE बोर्ड ने अचानक बदली परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगा पेपर

New Delhi News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE बोर्ड)...

Related News

Popular Categories