Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए परिवहन विभाग ने एक शानदार पहल की है। अगर आप वीडियो या रील बनाने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। राज्य सरकार ‘सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव’ का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आप घर बैठे 25 हजार रुपये तक का नकद इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और देश का कोई भी नागरिक इसमें हिस्सा ले सकता है।
सड़क सुरक्षा पर बनानी होगी फिल्म
परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरूक करना है। इसके लिए विभाग ने फिल्म महोत्सव का ऐलान किया है। इसमें आपको सड़क सुरक्षा विषय पर एक शॉर्ट फिल्म या रील वीडियो बनाना होगा। आपकी फिल्म हिंदी या अंग्रेजी भाषा में हो सकती है। वीडियो की अधिकतम समय सीमा 5 मिनट तय की गई है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
विजेताओं को मिलेंगे ढेरों इनाम
इस महोत्सव में विजेताओं के लिए नकद राशि की बौछार होगी। विभाग ने चार अलग-अलग आयु वर्ग बनाए हैं। ये वर्ग 18 से 25, 25 से 32, 32 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयु के हैं। हर वर्ग के विजेता को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा, 20 प्रतिभागियों को स्पेशल प्राइज भी मिलेगा। इन्हें 5 हजार रुपये और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। खास बात यह है कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी लोगों को सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा।
देशभर से लोग कर सकते हैं आवेदन
यह प्रतियोगिता सिर्फ हिमाचल के निवासियों तक सीमित नहीं है। इसमें देश के किसी भी कोने से लोग भाग ले सकते हैं। आरटीओ सिरमौर सोना चंदेल ने बताया कि इच्छुक लोगों को एक निर्धारित फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म आरटीओ कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आपको अपनी प्रविष्टि 15 फरवरी 2026 तक जमा करानी होगी। आप अपनी फिल्म ईमेल आईडी departmentoftransporthp@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके अलावा, आप डाक द्वारा ‘परिवहन निदेशालय, लीड एजेंसी, रोड़ सेफ्टी सेल, शिमला-171004’ के पते पर भी अपनी एंट्री भेज सकते हैं।

