बुधवार, जनवरी 7, 2026
1.9 C
London

Himachal News: हिमाचल के इन 20 स्कूलों की चमकी किस्मत, केंद्र सरकार ने भेजी लिस्ट, देखिए अपना नाम

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के 20 स्कूल अब राष्ट्रीय स्तर पर चमकेंगे। केंद्र सरकार के ‘स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग’ कार्यक्रम में इनका चयन हुआ है। इस लिस्ट में शहर और गांव दोनों जगह के स्कूल शामिल हैं। समग्र शिक्षा अभियान ने इन नामों को आगे भेज दिया है। अब ये स्कूल देश भर में राज्य का नाम रोशन करेंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कमर कस ली है।

जल्द आएगी दिल्ली से टीम

समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक राजेश शर्मा ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सभी जिलों के अधिकारियों को चिट्ठी भेज दी गई है। राष्ट्रीय स्तर की एक टीम जल्द ही इन स्कूल का निरीक्षण करने आएगी। अभियान ने सभी चयनित स्कूल को तैयार रहने को कहा है। वहां सफाई और दस्तावेजों का काम पूरा होना चाहिए। हर स्कूल को अपनी तैयारी पूरी रखनी होगी। भौतिक सत्यापन के बाद ही अंतिम मुहर लगेगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: ऊना में बन रहा बल्क ड्रग पार्क, 900 करोड़ के टेंडर जारी, हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार

प्रदेश के लिए गर्व की बात

निदेशक ने इसे प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। यह चयन स्कूल में सफाई और हरियाली को बढ़ाएगा। इससे बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। बेहतर प्रबंधन के लिए भी इन स्कूल को पहचाना जाएगा। राष्ट्रीय टीम की जांच के बाद फाइनल लिस्ट आएगी। यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी मिसाल बनेंगे।

इन जिलों के स्कूल हुए शॉर्टलिस्ट

इस लिस्ट में हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, शिमला, चंबा, कुल्लू, सिरमौर और बिलासपुर जिलों के विद्यालय हैं। इसमें पीएम श्री, नवोदय और सरकारी स्कूल शामिल हैं। चयनित सूची इस प्रकार है:

  • बिलासपुर: राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंद, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्रा) घुमारवीं।
  • कांगड़ा: राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंडोल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलाकपुरी, जवाहर नवोदय विद्यालय (बैजनाथ)।
  • सोलन: लारेंस स्कूल सनावर, पीएम श्री राजकीय उच्च विद्यालय सकोरी।
  • ऊना: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुधान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गगरेट (दक्षिण)।
  • सिरमौर: पीएम श्री पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय नारग, राजकीय माध्यमिक विद्यालय धमून, राजकीय प्राथमिक विद्यालय धबोन।
  • हमीरपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय (भोरंज), पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय भोटा।
  • कुल्लू: राजकीय प्राथमिक विद्यालय चिला, स्नोवर वैली इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय माध्यमिक विद्यालय अखाड़ा बाजार।
  • शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) लालपानी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगाहर (देवगढ़)।
  • चंबा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होबर।
यह भी पढ़ें:  कुल्लू: भारी बारिश ने बर्बाद की अनार की फसल, बागबानों को लगा बड़ा झटका

Hot this week

IPL 2026: BCCI ने KKR को दिया निर्देश, मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का फैसला

Indian Cricket News: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट...

Related News

Popular Categories