सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

Himachal News: हिमाचल में नशा तस्करों पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी!

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने नशा माफिया की कमर तोड़ दी है। शिमला और बिलासपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ पकड़ा है। पुलिस ने एक तस्कर से 810 ग्राम चरस और दूसरे से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस बड़ी कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। Himachal News में नशा तस्करी के खिलाफ यह पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

शिमला में 810 ग्राम चरस बरामद

शिमला पुलिस के डिटेक्शन सेल ने यह बड़ा जाल बिछाया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिढ़गांव का रहने वाला सूर्या देव चरस बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत आंध्रा पावर हाउस के पास रेड मारी। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 810 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उस पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि नशा मुक्त Himachal News बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:  हिंदी समाचार: डलहौजी में भालू ने घर में घुसकर की चोरी, CCTV देख उड़े होश

बस स्टॉप पर खड़ा था तस्कर

दूसरी कार्रवाई बिलासपुर में हुई है। पुलिस टीम स्वारघाट क्षेत्र में गश्त कर रही थी। करमाला बस स्टॉप पर एक युवक संदिग्ध हालत में खड़ा था। पुलिस को देखकर वह घबराने लगा। तलाशी लेने पर उसके पास से 60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। आरोपी की पहचान नालागढ़ निवासी रणवीर सिंह (22) के रूप में हुई है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News