शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, मंत्रियों का भत्ता बढ़कर हुआ 2500 रुपये

Share

Himachal News: Himachal Pradesh सरकार ने अपने मंत्रियों को बड़ी आर्थिक राहत दी है। सुक्खू सरकार ने मंत्रियों के दैनिक भत्ते (Daily Allowance) में बढ़ोतरी कर दी है। अब मंत्रियों को 1,800 रुपये की जगह 2,500 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे। राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही प्रशासन विभाग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

मुख्यालय से बाहर रहने पर मिलेगा लाभ

सरकार के नए आदेशों के मुताबिक, यह बढ़ा हुआ भत्ता तभी मिलेगा जब मंत्री राज्य मुख्यालय से बाहर रहेंगे। विधायकों का दैनिक भत्ता पहले ही बढ़ाकर 2,500 रुपये किया जा चुका है। बजट सत्र के दौरान वेतन और भत्तों में संशोधन विधेयक को मंजूरी मिली थी। कृषि मंत्री चंद्र कुमार और आयुष मंत्री यादविंदर गोमा ने इससे जुड़े दस्तावेज सदन में रखे थे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: रामपुर और गोहर में फटे बादल, कई घरों को पहुंचा नुकसान; प्रदेश भर में 560 सड़कें बंद

सरकारी नौकरियों के नियम बदलेंगे

दो दिन के अवकाश के बाद 1 दिसंबर को विधानसभा सत्र फिर शुरू होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू Himachal Pradesh सरकारी कर्मचारी भर्ती एवं सेवा शर्तें विधेयक पेश करेंगे। सरकार अब नई नौकरियां ‘जॉब ट्रेनी’ मॉडल पर शुरू करने जा रही है। इस विधेयक के पास होने से कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव आएंगे।

रियल एस्टेट कानून में भी संशोधन

नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी भू-संपदा संशोधन विधेयक सदन पटल पर रखेंगे। सोमवार की कार्यसूची में कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी शामिल हैं। नियम-62 के तहत विधायक आर.एस. बाली और डॉ. जनक राज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। इन प्रस्तावों पर सदन में विस्तृत चर्चा होने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें:  छत्रधारी महासू देवता: उत्तराखंड में भव्य विदाई के बाद अब हिमाचल सीमा की ओर प्रस्थान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News