Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर सियासी पारा चढ़ गया है. धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सुक्खू सरकार की मंडी रैली पर करारा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार को अब ऑल्टो का मजाक छोड़कर बाइक का इंतजाम करना पड़ेगा. Himachal News में सुधीर शर्मा का यह बयान और सरकार पर किए गए तीखे हमले काफी चर्चा में हैं. उन्होंने दावा किया कि सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल के बाद भी रैली फ्लॉप रही.
सरकारी मशीनरी के बाद भी खाली रहा मैदान
सुधीर शर्मा ने मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित रैली को पूरी तरह विफल बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि भीड़ जुटाने के लिए एचआरटीसी (HRTC) की बसें लगाई गईं. कार्यकर्ताओं को लाने की पूरी कोशिश हुई और सरकारी मशीनरी का खुलकर इस्तेमाल हुआ. इसके बावजूद मैदान खाली नजर आया. उन्होंने कहा कि रैली में भीड़ के नाम पर बहुत कम लोग पहुंचे थे. यह एक जनसभा कम और छोटी बैठक ज्यादा लग रही थी.
जनता के करोड़ों रुपये हुए बर्बाद
भाजपा विधायक ने सरकार पर जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धन की कमी बताई जा रही है. राहत कार्यों के लिए बजट नहीं है, लेकिन राजनीतिक मंच सजाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए गए. सुधीर शर्मा ने कहा कि Himachal News में यह साफ दिख रहा है कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता जनता की सेवा नहीं, बल्कि अपनी छवि सुधारना है. जनता अब कांग्रेस के दावों पर भरोसा नहीं कर रही है.
गारंटियों पर लाउडस्पीकर वाला झूठ
सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के 10 गारंटियों वाले दावे पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीएम ने मंच से जोर-शोर से दावे किए, लेकिन हकीकत कुछ और है. जमीन पर एक भी गारंटी पूरी तरह लागू नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ घोषणाओं और लाउडस्पीकर के शोर से वादे पूरे नहीं होते. जनता जान चुकी है कि वादे झूठे थे. यही कारण है कि अब लोग कांग्रेस की बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.
मंच पर दिखी कांग्रेस की आपसी कलह
सुधीर शर्मा ने दावा किया कि रैली के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी कलह भी खुलकर सामने आ गई. मंच पर मंत्री और उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री से असहमत नजर आए. वहां का माहौल अस्थिरता को बयां कर रहा था. उन्होंने कहा कि जनता ने अब 2027 के चुनावों के लिए अपना मन बना लिया है. लोग भाजपा को मजबूत समर्थन देने के लिए तैयार हैं. गारंटियों का यह शोर अब कांग्रेस को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान पहुंचाएगा.
