शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: चंबा में नशा माफिया पर रेड, घर से मिलीं हजारों नशीली गोलियां

Share

Himachal News: चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नशा माफिया पर शिकंजा कसा है। जुलाहकड़ी मोहल्ले के एक घर में छापा मारा गया। वहां से भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिली हैं। विभाग ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पूरे Himachal News में चर्चा का विषय बनी है।

हजारों गोलियां और कैप्सूल बरामद

ड्रग इंस्पेक्टर लवली ठाकुर ने टीम के साथ दबिश दी। तलाशी में 1469 टपेंटा डोल गोलियां मिलीं। इसके अलावा 1024 प्रिगाबालिन कैप्सूल भी जब्त हुए। इन दवाओं की कीमत 82 हजार रुपये से ज्यादा है। आरोपी मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर बस हादसा: पहले चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर भूस्खलन से 16 लोगों की मौत, प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल

केमिस्ट भी हैं शामिल

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी इस धंधे में अकेला नहीं है। उसके साथ कुछ केमिस्ट भी मिले हुए हैं। यह पूरा गैंग युवाओं को नशा बेचता था। विभाग अब इस नेटवर्क को तोड़ने में लगा है।

होगी कड़ी सजा

अधिकारियों ने इसे गंभीर अपराध बताया है। दोषी को 5 साल तक की जेल हो सकती है। उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लग सकता है। सीएमओ डॉ. जालम भारद्वाज ने सख्त चेतावनी जारी की है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:  नस्लवादी हमला: मेलबर्न में हिंदू मंदिर और दो रेस्तरां की दीवारों पर लिखे अपमानजनक शब्द, जानें क्या बोली पुलिस
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News