शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Himachal News: पुलिस थानों की सीमाएं बदलीं, कई गांव नए क्षेत्र में शामिल; देखें पूरी लिस्ट

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने प्रदेश में पुलिस थानों की सीमाओं में बदलाव कर दिया है। अब कई पंचायतें और गांव नए पुलिस थाना क्षेत्रों में शामिल हो गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह फैसला पुलिस महानिदेशक से परामर्श के बाद लिया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर कांगड़ा और चंबा जिले के क्षेत्रों पर पड़ा है।

बैजनाथ से बीड़ थाने में शिफ्ट हुए ये गांव

सरकार ने कांगड़ा जिले के पुलिस थाना बैजनाथ का बोझ कम किया है। अधिसूचना के मुताबिक, स्वाड़ पंचायत के ठनगाहर, भुजलिंग और बड़धार गांव अब पुलिस थाना बीड़ में आएंगे। इसके अलावा लुवाई पंचायत के तरमेहर, नपोहता और रोपड़ु गांव को भी बीड़ थाने में शामिल किया गया है। पोलिंग पंचायत के डैहनासर और खड़ी मलाह गांव भी अब इसी थाने का हिस्सा होंगे। इससे स्थानीय लोगों को प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें:  Haryana News: बिलाल ने सिर काटकर जंगल में फेंका उमा का नग्न शव, पुलिस ने निकाह से एक दिन पहले किया गिरफ्तार

मुल्थान और बड़ा भंगाल क्षेत्र में भी बदलाव

Himachal News में दुर्गम क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुधारा गया है। मुल्थान पंचायत के शड़ौता, बखलोग और उलधार गांव अब बीड़ थाने के तहत आएंगे। कोठी कोहड़, बड़ाग्रां और बड़ा भंगाल जैसे दूरदराज के इलाकों को भी बैजनाथ से हटाकर बीड़ थाने में डाला गया है। घरमाण पंचायत के नेर और सरला गांव भी अब इसी नए क्षेत्र में शामिल होंगे। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  शिमला रिज: 13 अक्तूबर को वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, प्रियंका गांधी होंगी मौजूद

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में खुलेगी पुलिस चौकी

मंडी जिले के लिए भी सरकार ने अहम फैसला लिया है। नेरचौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज में अब स्थायी पुलिस चौकी होगी। सरकार ने इस चौकी को स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर दी है। यह नई पुलिस चौकी थाना बल्ह के अंतर्गत काम करेगी। राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद यह कदम उठाया है। इससे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News