शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर भगोड़ा ‘तिलकधारी’, शराब तस्करी के मामलों में था वांटेड

Share

Solan News: परवाणू पुलिस को अपराधियों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की पीओ सेल टीम ने एक भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई Himachal News की सुर्खियों में बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी को कालका से दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ तिलकधारी के रूप में हुई है। वह परवाणू के गांव पुरला का रहने वाला है।

शराब तस्करी के दो केस

पुलिस के अनुसार आरोपी राकेश कुमार का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। परवाणू थाने में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज थे। पुलिस ने पहले उसके पास से 34 बोतल देसी शराब बरामद की थी। इन मामलों में कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी थी। वह जमानत पर बाहर था, लेकिन कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। यह मामला Himachal News में चर्चा का विषय है।

यह भी पढ़ें:  शांता कुमार: सरकार के पास पड़ा है 1.84 लाख करोड़ रुपये का लावारिस धन, जानें कहां खर्च करने का दिया सुझाव

कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

अदालत के बार-बार आदेश देने पर भी आरोपी हाजिर नहीं हुआ। लगातार गैर-हाजिर रहने पर कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिर में पीओ सेल ने उसे कालका से पकड़ लिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News