शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हिमाचल न्यूज़: आजादी के बाद आज तक नहीं बनी सड़क, 3 किमी पीठ पर बोझ ढोने को मजबूर ग्रामीण

Share

Lahaul-Spiti News: जनजातीय जिला लाहौल घाटी में विकास के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। सलग्रां पंचायत का थनवानी गांव आज भी सड़क सुविधा से पूरी तरह कटा हुआ है। ग्रामीण अपनी पीठ पर भारी सामान ढोने को मजबूर हैं। यह हिमाचल न्यूज़ सरकारी सिस्टम की सुस्त रफ्तार को उजागर करती है।

12 साल बाद भी सड़क का इंतजार

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत कुरचेड से थनवानी तक सड़क प्रस्तावित थी। इस योजना को करीब 12 साल बीत चुके हैं। इसके बावजूद थनवानी गांव के लोग सड़क का मुंह नहीं देख पाए हैं। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन यहां के निवासी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: मां चामुंडा मंदिर और आदि हिमानी चामुंडाजी को प्रसाद योजना में शामिल करने की मांग

रोजमर्रा की जिंदगी बनी संघर्ष

सड़क न होने से ग्रामीणों का जीवन कठिन हो गया है। उन्हें रोजमर्रा की जरूरत का सामान और नकदी फसलें पीठ पर उठानी पड़ती हैं। ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए करीब 3 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। कई बार सामान ढोने के लिए खच्चरों का सहारा लेना पड़ता है। यह हिमाचल न्यूज़ पर्वतीय क्षेत्रों की कठिन परिस्थितियों को दर्शाती है।

विधायक और प्रशासन से लगाई गुहार

परेशान ग्रामीणों ने अब स्थानीय विधायक और जिला प्रशासन से मदद मांगी है। थनवानी के लोगों ने प्रशासन से गांव को प्राथमिकता के आधार पर सड़क से जोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई जाए। ग्रामीण अब सिर्फ़ न्याय और पक्की सड़क की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यह भी पढ़ें:  Bank: 1.25 करोड़ की वसूली अटकी, अधिकारियों की लापरवाही से खाली हाथ लौटी टीम
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News