शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Himachal News: 138 गांवों के जाति-आधारित नाम बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं, बेरोजगारी दर बढ़कर 5.4% हुई

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने विधानसभा में खुलासा किया है कि प्रदेश में 138 गांव ऐसे हैं जिनके नाम जाति के आधार पर रखे गए हैं। हालांकि, फिलहाल इन नामों को बदलने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन

कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में सरकार ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार के 1960 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले नामों को बदलने से बचना चाहिए। नाम परिवर्तन केवल तभी स्वीकार्य होगा जब:

  • नए नाम से क्षेत्र में कोई भ्रम न हो
  • परिवर्तन का स्पष्ट औचित्य हो
  • राज्य सरकार द्वारा केंद्र को पूरी जानकारी भेजी गई हो
यह भी पढ़ें:  धान खरीद: हिमाचल में तीन अक्टूबर से खुलेंगे खरीद केंद्र, 2425 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य

बेरोजगारी दर में वृद्धि

उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 5,93,457 युवा रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत हैं। आंकड़ों के अनुसार:

  • 2021-22 में बेरोजगारी दर: 4.0%
  • 2022-23 में बेरोजगारी दर: 4.4%
  • 2023-24 में बेरोजगारी दर: 5.4%

सरकार ने स्पष्ट किया कि सभी पंजीकृत युवा बेरोजगार नहीं हो सकते, क्योंकि कई नौकरी करते हुए भी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत रहते हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News