शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Himachal News: शिमला के रोहड़ू में 164 ग्राम चरस के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर

Share

Shimla News: शिमला जिले के रोहड़ू में पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 164 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

संदेह होने पर ली तलाशी

पुलिस टीम मंगलवार शाम को पावली क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी उन्हें एक व्यक्ति की गतिविधियों पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास नशा मिला। आरोपी की पहचान लक्ष्मण बहादुर के तौर पर हुई है। वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सांस्कृतिक विरासत और सैर त्योहार की रंगत; जानें सैर मनाने का कारण और महत्व

किराये के मकान में रहता था आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि लक्ष्मण बहादुर रोहड़ू के कुरटू में किराये पर रहता था। वह सुरेंद्र दत्त के घर में रह रहा था। पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। अब पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

गैंग से जुड़े तारों की होगी जांच

पुलिस ने बरामद चरस को सील करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस अब इन अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है:

  • क्या आरोपी किसी बड़े गैंग से जुड़ा है?
  • वह यह चरस कहां से लेकर आया था?
  • क्या वह अकेले ही नशे का कारोबार करता था?
यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: उफनते नाले को कूदकर पार कर नर्स ने नवजात को लगाया जीवनरक्षक इंजेक्शन, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने साफ किया है कि नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News